नई दिल्ली। बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 36, 268.19 और निफ्टी ने 11,110.10 अंक को छुआ। इससे पहले मार्केट की शुरुआत धीमी रही।
बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में खरीददारी लौटने से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई।हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला।
क्या हुआ था मंगलवार को?
– मंगलवार को पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के पार पहुंच गया था। सेंसेक्स की यह अब तक की सबसे तेज रैली रही थी। महज 4 ट्रेडिंग डे में एक हजार अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी को 10 हजार से 11 हजार तक पहुंचने में 6 महीने लगे।
– बाद में शाम को सेंसक्स 341.97 अंक की तेजी के साथ 36,139.98 पर और निफ्टी 117 की बढ़त पर 11,083.70 पर बंद हुआ था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी से मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा है।
– वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी मजबूत हुआ।
रुपए की भी मजबूत शुरुआत
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.73 के लेवल पर खुला। मंगलवार को भी रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 63.77 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे घटकर 63.90 के लेवल पर खुला था।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बावजूद एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर 11,061 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 135 अंक गिरकर 23,989 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हैंग सेंग 177 अंक लुढ़ककर 32,753 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी सपाट है, जबकि ताइवान इंडेक्स 134 अंक टूटकर 11,119 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 3533 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.13 फीसदी फिसलकर 3587 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त का कारोबार
– मंगलवार के कारोबार में नैस्डैक 52 प्वॉइंट्स बढ़कर 7,460 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 2,839 अंक पर बंद हुआ। डाओ जोंस 4 अंक गिरकर 26,211 अंक पर बंद हुआ।
पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
23 जनवरी: निफ्टी पहली बार 11000 के लेवल को पार करते हुए 11,092.90 के स्तर पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स भी 36170.83 के हाई पहुंच गया।
22 जनवरी: सेंसेक्स 35827.70 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10,975.10 के नए लेवल को छुआ।
19 जनवरी: निफ्टी ने 10900 के आंकड़े को पार करते हुए 10906.85 के लेवल पर पहुंचा। वहीं सेसेक्स भी 35542.17 प्वाइंट्स की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
17 जनवरी: सेंसेक्स 35118.61 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी ने भी पहली बार 10803 के लेवल को छुआ।
15 जनवरी: निफ्टी 10782.65 के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के लेवल को छुआ।
12 जनवरी: सेंसेक्स ने 34638.42 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 10690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
11 जनवरी: निफ्टी ने 10664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
09 जनवरी: को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नए लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
08 जनवरी: को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10631.20 की ऊंचाई तक गया था।
5 जनवरी: 2018 को सेंसेक्स 34175 और निफ्टी 10566.10 प्वाइंट्स तक गया था।