नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर बंद हुए। जीएसटी काउंसिल द्वारा चुनिंदा प्रोडक्ट्स औऱ सर्विसेज पर जीएसटी रेट में कटौती किए जाने के बाद इन्वेस्टर्स सेंटीमेंट्स में सुधार हुआ और एचडीएफसी बैंक-कोटक बैंक के तीसरे क्वार्टर के बेहतर नतीजे से बैंकिंग शेयरों में आई तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला।
इससे बाजार नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स 251 अंक बढ़कर 35,512 अंक पर और निफ्टी 78 अंक की उछाल के साथ 10,895 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी ने पहली बार 10,900 के स्तर को छुआ
– शुक्रवार के कारोबार में बाजार में तेजी से दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स औऱ निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे।
– एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के साथ आईटीसी, एचसीएल टेक के तीसरे क्वार्टर के अच्छे नतीजों से मार्केट को सपोर्ट मिला।
– जिससे निफ्टी ने पहली बार 10,900 स्तर को पार किया। वहीं सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया।
पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
– 19 जनवरी को निफ्टी ने 10,900 के आंकड़े को पार करते हुए 10,906.85 के लेवल पर पहुंचा। वहीं सेसेक्स भी 35542.17 प्वाइंट्स की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
– 17 जनवरी को सेंसेक्स ने 35118.61 का नया हाई बनाया। निफ्टी ने भी पहली बार 10,803 के लेवल को छुआ।
– 15 जनवरी को निफ्टी 10,782.65 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के लेवल को छुआ।
– 12 जनवरी को सेंसेक्स ने 34638.42 की रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
– 11 जनवरी को निफ्टी ने 10,664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 09 जनवरी को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया लेवल 34565.63 प्वाॅइंट्स को छुआ।
– 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाॅइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया था।
– 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वॉइंट्स तक गया था।
लगातार 7वें हफ्ते बाजार में तेजी
फॉरेन के साथ डोमेस्टिक निवेशकों द्वारा खरीददारी से बाजार में लगातार 7वें हफ्ते तेजी देखने को मिली। इस हफ्त के कारोबार में सेंसेक्स में 919.19 अंक यानी 2.65 फीसदी की बढ़त रही, जबकि निफ्टी 213.45 अंक यानी 1.99 फीसदी बढ़ा।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी बढ़कर 17,765 अंक पर बंद हुआ।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी चढ़कर 198,456 अंक पर बंद हुआ।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में रही बढ़त
कारोबार के आखिरी घंटे में हुई खरीददारी से एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड हाई 26,909.50 अंक पर बंद हुआ।
इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.13%, निफ्टी एफएमसीजी में 0.62%, निफ्टी आईटी में 0.50%, निफ्टी मीडिया में 0.66%, निफ्टी मेटल में 0.86%, निफ्टी फार्मा में 0.12%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.18 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.09 फीसदी की तेजी रही।
FII रहे खरीददार, डीआईआई ने की बिकवाली
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्शूनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1894.99 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 657.46 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 98 अंक की कमजोरी के साथ 26018 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 6811 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2798 अंक पर बंद हुआ।