कोटा। चम्बल के किनारे अतिक्रमण एवं अवैध बस्तियों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं नगर विकास न्यास के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए तलब किया है।
यह जानकारी एडवोकेट महेश शर्मा ने देते हुए बताया कि चम्बल के संरक्षण को लेकर नयापुरा में मोहन निवास कॉलोनी के बाशिंदों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नदी को अवैध गतिविधियों से बचाने की प्रार्थना की थी. नगर विकास न्यास के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट है।