नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपए का नए नोट जारी करेगा। इससे पहले 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। 10 के इस नए नोट का रंग चॉकलेट ब्राउन होगा। इसके पिछले हिस्से पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी। ये भी महात्मा गांधी सीरीज का होगा। इसके साथ ही 10 रुपए का पुराना नोट भी चलता रहेगा।
कैसा है 10 रुपए का नया नोट?
अगले हिस्से में
– नोट की वैल्यू (10) अंक में लिखी है।
– देवनागिरी भाषा में भी 10 लिखा है।
– बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
– छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘भारत ‘, ‘INDIA’ लिखा है
– सिक्युरिटी थ्रेड पर भी भारत और RBI लिखा होगा।
– दाईं तरफ अशोक चिन्ह है।
पिछले हिस्से में
– नोट कब छपा उसका साल बाईं ओर लिखा है।
– स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन है।
– लैंग्वेज पैनल
– कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर है।
– देवनागिरी में 10 लिखा है।
– नोट का आकार 65mmX23mm है।
रिपोर्ट्स में दावा- छप चुके हैं 1 अरब नोट
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने 10 रुपए के करीब 1 अरब नए नोट छाप लिए हैं।- अभी जो 10 का नोट चलन में है, उसमें 2005 में बदलाव हुआ था। इन नोटों के एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है और दूसरी तरफ हाथी, बाघ और गैंडे की मिलीजुली तस्वीरें होती हैं।
– ऐसी उम्मीद है कि नए नोट पर नंबर स्टाइल 500 और 2000 के नए नोटों जैसी ही होगी, यानी बाएं से दाएं तरफ बढ़ते हुए साइज में।