2018 के अंत में 11,500 अंक पर पहुंचेगा निफ्टी

0
742

नयी दिल्ली। शेयर बाजारों में इस साल जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद के बीच ड्यूश बैंक ने दिसंबर 2018 में निफ्टी के 11,500 अंक और सेंसेक्स के 37,000 अंक के आंकड़े को छू लेने की संभावना जतायी है।

बैंक की एक शोध रपट में कहा गया है, हम दिसंबर 2018 में साल के अंत के लिए हमारा निफ्टी लक्ष्य 11,500 अंक तय कर रहे हैं। इसमें सेंसेक्स के 37,000 अंक का लक्ष्य तय है।

रपट के अनुसार 2018 में बाजार के सकारात्मक रहने से दोहरे अंक में वृद्धि होने की उम्मीद है। बैंक की भारत शेयर रणनीति पर शोध रपट के अनुसार वर्ष 2017 में कई वैश्विक शेयर बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी मजबूती देखी गई है।

जबकि अस्थिरता रिकॉर्ड निचले स्तर पर रही। हालांकि 2018 में इस रिकॉर्ड निचले स्तर की अस्थिरता को दोहराना मुश्किल हो सकता है। रपट में यह भी कहा गया है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत ने मौजूद समय में भी स्तर को चार साल उठा दिया है जो भारत के लिए एक बड़ा जोखिम कारण हो सकता है।

बैंक के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सुधरकर 6.6ञ रहने की उम्मीद है। जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसके 7.5% और 2019-20 में 7.8% पर रहने की उम्मीद है। बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में निफ्टी कंपनियों के लाभ में औसतन 22% और 2019-20 में 17% वृद्धि होने की उम्मीद है।