Special Train: सोगरिया से निजामुद्दीन के लिए दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
4

सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशनों पर ठहराव

कोटा। Special Train: रेल प्रशासन द्वारा होली त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सोगरिया से गाड़ी सं 02981/02982 सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन-सोगरिया के मध्य होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 20 कोच होंगे। होली स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को इस त्योहारी सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा।

गाड़ी संख्या 02981/02982 सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में द्विसाप्ताहिक रूप में सोगरिया से दिंनाक 13 एवं 15 मार्च को एवं हजरत निजामुद्दीन से दिंनाक 14 एवं 16 मार्च को 02-02 ट्रिप चलेगी।

गाड़ी सं 02981 सोगरिया से गुरूवार व शनिवार रात 21.00 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर 22.33 बजे, गंगापुर सिटी 23.18 बजे, हिंडौन सिटी 23.50 बजे, बयाना 00.18 बजे, भरतपुर 00.53 बजे, मथुरा 02.00 बजे आगमन कर अगले दिन 04.55 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं 02982 हजरत निजामुद्दीन से शुक्रवार व रविवार सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा 08.20 बजे, भरतपुर 08.53 बजे, बयाना 09.23 बजे, हिंडौन सिटी 09.48 बजे, गंगापुर सिटी 10.23 बजे, सवाई माधोपुर 11.13 बजे बजे आगमन कर दोपहर 13.10 बजे सोगरिया पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी ।