कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आव्हान पर बैंक कर्मचारियों ने सरकार व बैंक प्रबंधन की गलत नीतियों के विरोध में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक एरोड्राम सर्किल कोटा पर प्रदर्शन किया।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन उप सचिव हेमराज सिंह गौड़ ने आन्दोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया द्बारा समस्त मुद्दों को लेकर विरोध वित्तमंत्री व प्रधानमंत्री को ट्विटर का उपयोग किया जाएगा। 24 फरवरी को समस्त बैंक कर्मी बैज धारण कर बैंक में काम करेंगे । 24, 25 फरवरी को फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इण्डिया स्टॉफ एसोसिएशन के आव्हान पर देश भर में बैंक ऑफ इण्डिया के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 24, 25 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर देश भर में सभी बैंकों में अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन उप सचिव ने बताया कि प्रदर्शन को ललित गुप्ता अध्यक्ष, पीसी गोयल वाइस चेयरमैन, रवि कुमार शर्मा ट्रेजरार राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन, डी एस साहू महासचिव सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया कर्मचारी यूनियन, अनिल ऐरन, अध्यक्ष यू को बैंक स्टॉफ एसोसिएशन, आर बी मालव सचिव, केनरा बैंक वर्कर्स एम्पलाइज यूनियन, अमित पंचोली सचिव पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाइज यूनियन, यतीश शर्मा उप सचिव बैंक ऑफ बड़ौदा स्टॉफ यूनियन, सुहास सक्सेना क्षेत्रीय सचिव, के के मिमरोट, उप क्षेत्रीय सचिव, मोहम्मद शाहिद स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एसोसिएशन, दानिश इमरान हाशमी उप महासचिव बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर एसोसिएशन, नरेन्द्र सिंहल एनओबीडब्लू, बृजमोहन सैन प्रेसिडेंट एआईपीएनबीओए ने संबोधित किया।
यह हैं मांगें
बैंकों में पर्याप्त नई भर्तियां, बैंकों में पांच दिवसीय सप्ताह, आऊटसोर्सिंग बंद करने, बैंक कर्मियों पर हमले, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, सरकारी बैंकों की 51% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, आईडीबीआई बैंक की 51% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, 8 वें संयुक्त नोट की सहमति पर पी एल आई में सरकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं, ठेका प्रथा बंद करने, निजीकरण पर रोक लगाने, कामगार निदेशक की नियुक्ति एवं ग्रैज्यूटी की सीमा 20 लाख से 25 लाख करने, आयकर में रियायत देने की मांग है।