सड़क, सामुदायिक भवन, विद्यालय, क्लासरूम और खेल मैदान का होगा निर्माण
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्रों के कई गांवों में माडा योजना के तहत 37.45 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। इन कार्यों में सड़क, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, क्लासरूम, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
इनमें सामुदायिक भवनों, योग भवनों, चौपालों और सामुदायिक हॉलों के 31 निर्माण कार्यों के लिए 6.20 करोड़ रुपये, पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए 1.45 करोड़ रुपये, सड़क एवं पुलिया निर्माण के तहत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग ब्लॉक, ग्रेवल रोड, पुलिया और आंतरिक सड़कों के 73 कार्यों के लिए 10.48 करोड़ रुपये, विद्यालय भवनों के विस्तार, अतिरिक्त कक्षा कक्षों, शौचालयों और खेल मैदानों के 57 कार्यों के लिए 9.17 करोड़ रुपये, तथा मुक्तिधाम, तालाब, बस स्टैंड और खेल मैदान जैसी सुविधाओं से जुड़े 80 कार्यों पर 10.14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कोटा जिले में 124 और बूंदी जिले में 142 कार्य किए जाएंगे। इस स्वीकृति से क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और जनसुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।
इन पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक भवन
इटावा क्षेत्र के ग्रा.प. बम्बूलिया कलां के ग्राम राजपुरा, ख्यावदा ग्रा.प. के ग्राम बड़ोदिया, ग्रा.प. नौनेरा के खरवन, ग्रा.प. बोरदा के बोरदा, सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्रा.प. अमरपुरा के ग्राम सुरेला, भाण्डाहेड़ा के कुराड़ी, ग्रा.प. बुढादीत में टाकरवाड़ा रोड व सूर्य मंदिर के पास, खैराबाद क्षेत्र के ग्रा.प. पीपाखेड़ी के ग्राम नीमाणा व पीपाखेड़ी, ग्रा.प. खीमच के अतरालिया, ग्रा.प. खेड़ारूद्धा के बालकू, लाडपुरा के ग्रा.प. भंवरिया के ग्राम मोहनपुरा में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा।
सड़क निर्माण एवं जीर्णोद्धार
इटावा क्षेत्र के गणेशगंज के डोली, रनोदिया के मूंडली, करवाड़ में दो स्थानों पर, दुर्जनपुरा के बम्बूखर्डा, सुल्तानपुर क्षेत्र के झाड़गांव में तीन स्थानों पर, सीमलिया के गुमानपुरा व कराड़िया में तीन स्थानों पर, पड़ासलिया के प्रेमपुरा, बुढादीत, भाण्डाहेड़ा के ब्रजपुरा, भौंरा के कालारेवा में दो स्थानों पर, सारोला के दरबीजी में चार स्थानों पर, खैराबाद में खीमच के अतरालिया में, बुधखान, लाडपुरा में काल्याखेड़ी के गौपालपुरा में सीसी इंटरलॉकिंग व एक दर्जन गांवों में ग्रेवल व मरम्मत के काम होंगे। इसके अलावा सुल्तानपुर में बुढादीत के जीयाहेड़ी, बनेठिया के हनोतिया और जहांगीरपुरा, लाडपुरा में भवरिया के मंदरगढ़ में छोटी पुलियाओं का निर्माण होगा।
यहां स्कूलों में बनेंगे कक्षा-कक्ष
इटावा के अयानी, रनोदिया के मूंडली, करवाड़ा, सांगोद में खड़िया घासखेड़ा, लावणिया के बपावरखुर्द, सुल्तानपुर में डूंगरज्या के कचौलिया, बूढादीत, खैराबाद के रीचड़िया के डाकिया, सरावदा में कक्षा कक्षों का निर्माण, चारदीवारी निर्माण व खेल मैदानों में विकास से जुड़े काम होंगे। इसके अलावा माडा के तहत कई गांवों में मुक्तिधान विकास, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित काम होंगे।