लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा की
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कोटा विकास प्राधिकरण, दोनों नगर निगम के साथ ही जलदाय विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बिरला ने 6.30 घंटे चली मैराथन बैठक में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बिरला ने अधिकारियों को कोटा में स्पोर्ट्स सिटी और खेल गांव की तर्ज पर आधुनिक स्पोर्ट्स सेंटर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बॉलीवॉल, एथलेटिक्स सहित हर खेल की सुविधाएं इस स्पोर्ट्स सेंटर में खिलाड़ियों को मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र काम शुरू हो। बजट घोषणा के तहत स्वीकृत स्पोर्ट्स स्कूल, पैरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शूटिंग रेंज सहित अन्य कार्य भी इसी स्पोर्ट्स सेंटर में ही किए जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्पोर्ट्स सेंटर के साथ ही रानपुर में एजुकेशन हब का मास्टर प्लान तैयार करे ताकि नए शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक ही स्थान पर भूमि उपलब्ध की जा सके। बिरला ने अमृत योजना 2.0 की समीक्षा के साथ पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में कहीं भी कॉलोनी काटी जाए वहां पीने की पानी की उपलब्धता का प्लान भी पहले ही तैयार कर लिया जाए। नौनेरा और ईआरसीपी से जुड़ी सभी परियोजना पर तेजी से काम हो ताकि कोई भी इलाका असिंचित नहीं रहे और हर घर तक जल सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा बिरला ने सभी बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को तेजी से घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केडीए अधिकारियों से दोनों प्रमुख अस्पतालों में रामाश्रय निर्माण, संविधान पार्क, किशोर सागर तालाब, ऑडिटोरियम नवीनीकरण सहित आवासीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
हाइटेक बनेगी एरोसिटी
स्पीकर बिरला ने एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित एरोसिटी को लेकर भी अधिकारियों को तेजी से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां होटल, आवासीय कॉलोनियां, आईटी पार्क और शॉपिंग सेंटर सहित अन्य सुविधाओं के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही ये कार्य भी पूर्ण हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य की नियमित समीक्षा की जाए और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने जलदाय विभाग को एयरपोर्ट परिसर के अलावा एरो सिटी में जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
निराश्रित परिवारों का सर्वे कर केडीए
बिरला ने कहा कि केडीए अभावग्रस्त व निराश्रित परिवारों का सर्वे कर सूची बनाएं और उनके लिए अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवासहीन व्यक्तियों को छत उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ काम हो। केडीए सचिव ने प्राधिकरण द्वारा एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रस्तावित आवासीय योजना की जानकारी दी। दोनों निगम आयुक्त ने श्मशानों के विकास, दशहरा मैदान फैज 2, सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
मार्च से शुरू हो मॉनसून की तैयारी
बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों निगम एवं कोटा विकास प्राधिकरण साथ मिलकर मास्टर प्लान बनाएं जिससे कोटा शहर को हरा भरा और खूबसूरत बनाया जा सके। निगम पौधारोपण को लेकर अभी अभी से कार्ययोजना शुरू करे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाना निगम का प्रमुख कार्य है, उसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और जनता से सुझाव लिए जाए।
अंतिम चरण में केएसटी की डीपीआर
केडीए के अधिकारियों ने स्पीकर बिरला को बताया कि किशोर सागर तालाब की डीपीआर का काम अंतिम चरण में है। यहां करीबन 70-80 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन का काम होगा। इसके अलावा बजट में भी वाटर स्पोर्ट्स के लिए घोषणा हुई है। चम्बल क्रूज को लेकर भी वाइल्ड लाइफ बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है।
ऑडिटोरियम का होगा रिनोवेशन
श्रीनाथपुरम स्थित ऑडिटोरियम को लेकर स्पीकर बिरला ने केडीए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। केडीए द्वारा इसके रिनोवेशन के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। 11 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम को आधुनिक और हाईटेक बनाया जाएगा, इसके अन्तर्गत स्टेज, फ्लोरिंग और सीट्स के साथ परिसर में सुविधाएं विकिसित करने का काम होगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में लोकसभा के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन, नगर निगम आयुक्त उत्तर अशोक त्यागी एवं केडीए सचिव कुशल कोठारी एवं वन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।