केडीए की सीमा में शामिल नए गांवों में विकसित होगी मूलभूत सुविधाएं: ओम बिरला

0
12

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी भविष्य की योजना साझा करते हुए कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की सीमाओं के विस्तार के साथ कई नए गांव शामिल हुए हैं। अब आगामी चार वर्षों में केडीए के माध्यम से इन गांवों में व्यापक विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे, जिससे वहां बिजली, पेयजल, सड़क, स्वच्छता सहित समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बिरला बुधवार को रानपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कई दशकों से जिन गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा है, वहां तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाए ताकि कोई भी गांव इन सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में कोटा-बून्दी का विकास नए आयाम स्थापित करेगा और प्रत्येक गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

बिरला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित स्किल इंस्टिट्यूट के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाएगा और उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास में युवाओं की भागीदारी और अधिक मजबूत होगी। साथ ही, क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवायें भी विकसित हो रही है। कोटा मेडिकल कॉलेज में केंसर यूनिट, संभाग मुख्यालय पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर सेंटर की स्थापना सहित बजट में कई प्रावधान किये गए है जिससे क्षेत्र में चिकित्सा सेवायें सदृढ़ होंगी और हर व्यक्ति तक इन सेवाओं का लाभ पहुंचेगा।

इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष का रास्ते में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं तथा आमजन द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। स्थानीय पार्षद रतन बाई भील, मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा तथा एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा मंच पर उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी लाडपुरा, केडीए, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,जलदाय विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।