विजयवर्गीय वैश्य महासभा ने स्वामी रामचरण जयंती पर निकाली शोभायात्रा

0
25

कोटा। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की ओर से स्वामी रामचरण जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा वियजवर्गीय मांगलिक भवन से निकाली गई जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया गया।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अरविंद विजय , धनेश विजय, युवा जिला अध्यक्ष रामबाबु गुप्ता, महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

305वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी रामचरण जी महाराज की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश विजय शामिल रहे। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं और पुरुष पारम्परिक परिवेश में नजर आए। शोभायात्रा श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान पहुंची जहां समाज के लोगों ने कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़  कर भाग लिया।

रक्तदान मानवीय सेवा का सर्वश्रेष्ठ काम
श्री स्वामी रामचरण जयंती की 305वीं जयंती के उपलक्ष्य में दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शिरकत कर रक्तदान करने वालों का उत्साह वर्धन किया। रवि विजय व रामचरण विजय ने बताया कि इस दौरान विजय वर्गीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश विजय, विजयवर्गीय नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गिरिराज विजय, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश विजय भी उपस्थित रहे। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान अतिथियों ने सम्बोधित किया और कहा कि मानवीय सेवा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम रक्तदान करना है।