Stock Market: इकनॉमिक सर्वे से पहले सेंसेक्स 77173 पर, निफ्टी 23400 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened: इकनॉमिक सर्वे से पहले शेयर बाजार बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 413 अंकों की उछाल के साथ 77173 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 152 अंकों की उछाल के साथ 23402 पर है। टाटा कंज्यूर, ट्रेंट और एलएंडटी में 4 पर्सेंट से अधिक की उछाल है। जबकि, बीईएल और टाइटन भी 4 फीसद बढ़त के बेहद करीब हैं।

सुबह 9:30 बजे 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 से पहले शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन भी रौनक है। सेंसेक्स 168 अंकों की बढ़त के साथ 76928 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 73 अंकों की तेजी के साथ 23323 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एलएंडटी 3.58 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप पर है। टाटा कंज्यूमर में भी 3.53 पर्सेंट की उछाल है। टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट और टाइटन में भी 2 फीसद से अधिक की बढ़त है।

इससे पहले इकोनॉमिक सर्वे 2025 से पहले शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों की बढ़त के साथ 76888 के लेवल पर खुला। एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 47 अंकों की तेजी के साथ आज 31 जनवरी के कारोबार की शुरुआत 23296 के स्तर से करने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट का हाल
जापान का निक्केई 225 0.16 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.97 प्रतिशत गिरा। जबकि कोस्डैक 0.46 प्रतिशत गिर गया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,441 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 23 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 168.61 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 44,882.13 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 31.86 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 6,071.17 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 49.43 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,681.75 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।