कोटा। Chambal International Film Festival: चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2025 को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में एक ही प्लेटफार्म पर 93 देशों की 1104 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक डॉ कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि 30 जनवरी को शौर्य घाट, चम्बल रिवर फ्रंट पर शाम 6:30 बजे बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक संगीतकार क्षितिज तारे का मनमोहक म्यूजिकल कंसर्ट होगा।
31 जनवरी और 1 फरवरी को बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार सईद क़ादरी साहब का विशेष सान्निध्य व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही यूआईटी ऑडिटोरियम में बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 1 फरवरी शाम 4 बजे से क्षितिज तारे का मनमोहक म्यूजिकल परफॉर्मेंस होगा तथा अवार्ड सेरेमनी होगी, जिसमें दुनिया भर की फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में किया पुरस्कृत जायेगा। इस महोत्सव में पूरा शहर, भारतीय व विदेशी फिल्मकार शामिल होंगे।