नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में Ampere की ओर से Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2025 में लॉन्च कर दिया गया है। Electric Scooter में कितनी क्षमता की बैटरी को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स स्कूटर में मिलेंगे। किस कीमत पर स्कूटर को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ampere की ओर से भारतीय बाजार में Magnus Neo नाम से नए Electric Scooter को लॉन्च (Ampere Magnus Neo launch) कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे मैग्नस के नए वेरिएंट के तौर पर लाया गया है।
फीचर्स
कंपनी की ओर से स्कूटर में 12 इंंच टायर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 165 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर, आईओटी इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर, लाइव ट्रैकिंग, फाइंड माई स्कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
दमदार बैटरी और मोटर
Ampere की ओर से Magnus Neo को 2.3 kWh की क्षमता की LFP बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है। जिसके साथ 7.5A का चार्जर दिया जाता है। स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर तक चलाया (Magnus Neo 80 km electric scooter range) जा सकता है। इसमें लगी मोटर से स्कूटर को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है।
कीमत
Ampere Magnus Neo को कंपनी की ओर से 79999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत (Magnus Neo price details) पर लॉन्च किया गया है। जिसके साथ 75 हजार किलोमीटर या पांच साल की वारंटी को दिया जा रहा है। स्कूटर को Black, Blue, Red, White और Gery जैसे रंगों के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है।