होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन कराएगा हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण
कोटा। हाड़ौती हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा व सचिव मुरारी लाल धाकड़ ने बताया कि आल राजस्थान हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति की बैठक कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में यह निर्णय हुआ कि राजस्थान हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन एवं एक्सपो सन् 2026 में कोटा में आयोजित किया जाएगा। बैठक में राजस्थान हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती पर्यटन विकास मिशन को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत राजस्थान टेन्ट डीलर्स समिति ने भी सन् 2026 में प्रदेश का टेंट डीलर्स व्यवसायियों का महाअधिवेशन कोटा में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस अधिवेशन में पूरे राज्य भर के 15 से 20 हजार टेन्ट व्यवसाई भाग ले रहे हैं, जिन्हें होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा सभी मेहमानो को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा जिससे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार पूरे देश में हो सके। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा भी इस आयोजन में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने राजस्थान हलवाई कैटर्स कल्याण समिति से भी महाअधिवेशन जो सन् 2026 में आयोजित होने वाला है उसे कोटा में ही आयोजित करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए आल राजस्थान हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामसहाय मीणा एवं सचिव मुरारी धाकड़ व रमेश चंद मीणा ने स्वीकार करते हुए इस महाअधिवेशन का आयोजन कोटा में ही करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि कोटा भ्रमण के दौरान पाया कि कोटा शहर में बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार है और बहुत ही साफ सुथरा सुंदर शहर है। हम यहां पर प्रदेश स्तरीय महाअधिवेशन का आयोजन करके इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी व एक्सपो कोटा में लगाएंगे एवं बाहर से आने वाले हमारे व्यवसाइयों को भी यहां के पर्यटन स्थलों को देखने का भी मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जब पूरे आल राजस्थान के हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के सदस्य कोटा में आएंगे और यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे तो पूरे राज्य में हमारे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार होगा।
बैठक में हाड़ौती हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, सचिव मुरारी धाकड़ सहित राजस्थान प्रदेश के राजस्थान हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया और इस महाअधिवेशन को कोटा में आयोजित करने पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ।
इस अवसर पर हाड़ौती हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कोटा महोत्सव के सफल भव्य आयोजन में अपनी भागीदारी निभाने पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस बैठक में आल राजस्थान हलवाई केटर्स कल्याण समित राजस्थान के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा जयपुर, देवीलाल गुर्जर उदयपुर, पुरुषोतम शर्मा कोटा, हरीराम प्रजापत जोधपुर, अध्यक्ष श्रीराम सहाय मीणा जयपुर, सचिव मुरारीलाल धाकड कोटा, रमेशचन्द्र मीणा जयपुर, महासचिव, छीतरमल यादव जयपुर, रामवतार मीना जयपुर, कोषाध्यक्ष विनय महराल जयपुर, राकेश शर्मा कोटा उपाध्यक्ष, दुर्गालाल विश्नोई जोधपुर, बंशीलाल उदयपुर, रिषभ जैन बूंदी, गोपाल महाराज जयपुर, मदन पुरोहित पाली, संतोष कुमार प्रजापत, हनुमानगढ़ ताराचन्द ब्यावर, संगठन मंत्री सत्यनारायण काल्या बूंदी, नारायण मीणा जयपुर, अनिल जोशी जयपुर, विजयकुमार शर्मा जयपुर, शंकरलाल मीणा जयपुर एवं गंगांसहाय मीणा जयपुर भी मौजूद थे ।