जयपुर। ERCP Cornerstone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीकेसी और ईआरसीपी का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। सभा में पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ERCP) सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पानी विवाद पर कहा कि कांग्रेस ने समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के 100 प्रतिशत घरों में पहुंचेगा पानी। जैन मुनि ने कहा था- किराने की दुकान पर पानी बिकेगा, आज हम बिसलेरी खरीद रहे हैं।
‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है. यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। प्रधानमंत्री इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया. इसके अलावा, पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ पहंचे। इस दौरान महिला मोर्चा प्रधानमंत्री की कार के आगे कलश लेकर अगवानी कर रहीं थी। प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के समापन पर यह भव्य जनसभा आयोजित की गई है। जयपुर के दादिया इलाके में पीएम की सभा में सरकार का दावा है कि इस जनसभा में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए है।