‘समाज की बेटी समाज में’ थीम पर 11-12 जनवरी को होगा अग्रवाल परिचय सम्मेलन

0
8

कोटा। विशाल 26वां अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 – 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जो “समाज की बेटी समाज में” थीम पर आयोजित होगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में गीता भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में अतिथि समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्टीकर एवं बैनर का विमोचन किया गया।

संभाग महामंत्री संजय गोयल तथा महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 राज्यों में विभिन्न केंद्रों पर उपलब्ध हैं। अभी तक 170 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। कोटा की 40 सामाजिक इकाइयों के सहयोग से परिचय सम्मेलन सम्पन्न होगा। संस्था का लक्ष्य 1 हजार एंट्री प्राप्त करने का है।

बैठक में प्रमोद अग्रवाल, संजय गुप्ता, डीके मित्तल, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, मनोज गुप्ता, कमल गोयल, आशिष गोयल, अमरिश गर्ग व विभिन्न सामाजिक इकाइयों के अग्रबंधु उपस्थित रहे।