कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे सायं 6 बजे न्यू मेडिकल कॉलेज में सेवा प्रकल्प कम्बल निधि का शुभारम्भ करेंगे। इसके अतिरिक्त एमबीएस अस्पताल व बून्दी जिला अस्पताल में भी सेवा प्रकल्प की शुरूआत होगी।
सर्दी के मौसम में शहर के दोनों चिकित्सालयों में अब प्रतिदिन यह सुविधा मिलने लगेगी। इसके तहत मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क रजाई व कम्बल उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन व रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से सेवा का संचालन होगा। स्पीकर बिरला प्रात: 11 बजे शक्ति नगर स्थित कैम्प कार्यालय में आमजन से भेंट करेंगे। रविवार को वे जयपुर प्रवास पर रहेंगे।
कोटा में लगेगी बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरान्त बिरला ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संसद परिसर की तर्ज पर कोटा में बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि वर्तमान पीढ़ी, विशेषकर युवा बाबासाहेब के जीवन दर्शन व सिद्धांतों से प्रेरणा लें। प्रतिमा की स्थापना के साथ ही संविधान पार्क व एक्सपीरियंस सेंटर भी विकसित किया जाएगा, इस सम्बन्ध में स्पीकर बिरला ने जिला कलक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
सोगरिया में होगा साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव
स्पीकर बिरला के निर्देश पर रेलवे ने सोगरिया रलवे स्टेशन पर 7 साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दी है। सभी ट्रेनें अब कोटा की जगह सोगरिया रेलवे स्टेशन जाएगी। इससे मुख्य स्टेशन कोटा जंक्शन पर ट्रैफिक दबाव व यात्री भार कम होगा, साथ ही उपनगरीय स्टेशन से नई ट्रेनों के परिचालन की संभावनाओं में वृद्धि होगी। भविष्य में यात्रियों की संख्या में इजाफा होना तय है, इसलिए नए स्टेशन सोगरिया से ट्रेनों का संचालन आवश्यक है। मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक बिरला ने रेल मंडल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। रेलवे ने शुक्रवार को सोगरिया में 18207-18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18214-18213 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18574-18573 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम, 18010-18009 अजमेर-संतरागाछी, 19608-19607 मदार-कोलकाता टर्मिनल, 20971-20972 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 13424-13423 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस के ठहराव के आदेश जारी किए हैं।