Gold Silver Price: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी भी टूटी, जानिए आज के भाव

0
9

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 450 रुपये घटकर 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को यह पीली धातु 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी सोमवार को 600 रुपए टूटकर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछली बार यह 94,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 450 रुपये घटकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह कीमती धातु 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 460 रुपये या 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। कॉमेक्स पर सोने की कीमतें गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।

यह शुक्रवार की क्लोजिंग प्राइस 2,685 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई। डॉलर सूचकांक में मजबूती के कारण पीली धातु पर दबाव पड़ रहा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी और करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अमेरिकी बांड की कीमतों में बढ़ोतरी से बुलियन में सुधार की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है।”

एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी चांदी का भाव 63 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 91,332 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 17.80 डॉलर प्रति औंस या 0.66 प्रतिशत गिरकर 2,677 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।