नई दिल्ली। forex Reserve: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार, एक नवंबर को दिवाली का मुहूर्त कारोबार हुआ। इस दिन सूचकांक बढ़ कर बंद हुए। लेकिन इससे पहले बाजार में मंदड़ियों का ही राज था। दरअसल, विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकाल कर कहीं और लगा रहे हैं।
तभी तो 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर 3.46 अरब डॉलर की तगड़ी गिरावट हुई है। यह लगातार चौथा सप्ताह है, जबकि अपना भंडार घटा है। उधर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से जारी आंकड़ों के मुताबिक 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.46 अरब डॉलर की तगड़ी गिरावट हुई है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब घट कर 684.805 अरब डॉलर रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले भी अपने भंडार में 2.163 अरब डॉलर की कमी हुई थी। इसी साल 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 704.885 अरब डॉलर था। यह अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) भी घटी हैं। 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में 4.484 अरब डॉलर की कमी हुई है।
अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 593.751 अरब डॉलर रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी
बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार बढ़ गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 1.082 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 68.527अरब डॉलर का हो गया है।
एसडीआर में गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 52 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.219 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी कमी हुई है। इस सप्ताह इसमें 9 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर USD 4.307 अरब डॉलर रह गया है।