Special Train: कोटा होकर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज से

0
12

कोटा। Special Train: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जोकि टनकपुर-उधना-छपरा, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर एवं अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद के बीच संचालित होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियां का अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच ठहराव होगा। गेरतपुर, आणन्द, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, मनकापुर, बस्ती स्टेशनों पर ठहराव होगा ।

  • गाड़ी संख्या 05021 टनकपुर-उधना फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 29 अक्टूबर एक ट्रिप मंगलवार 18.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे उधना पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05022 उधना-छपरा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर एक ट्रिप बुधवार 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे छपरा पहुँचेगी।
    टनकपुर-उधना के बीच ठहराव-पीलीभीत, बरेली, बदांयू, काशगंज, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर ठहराव होगा। उधना-छपरा के बीच ठहराव-बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर , मथुरा, काशगंज, बदांयू, बरेली, पीलीभीत, मल्हौर, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया एवं सीवान स्टेशनों पर ठहराव होगा।
  • गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 02, 06 एवं 10 नवम्बर को चार ट्रिप 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुँचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05030 बांद्रा टर्मिनल फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 31 अक्टूबर, 04, 08 एवं 12 नवम्बर को चार ट्रिप 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच ठहराव- खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, काशगंज, मथुरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सुरत, बलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव होगा।
  • गाड़ी संख्या 09445 अहमदाबाद-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 30 अक्टूबर, 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर को पांच ट्रिप बुधवार 22.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार 04.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्या 09446 गोरखपुर-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को पांच ट्रिप शुक्रवार 07.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार 14.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी । इस गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 13 स्लीपर, 4 जनरल एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच होंगे।अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच ठहराव- गेरतपुर, आणन्द, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, मनकापुर, बस्ती स्टेशनों पर ठहराव होगा ।