आदित्य सागर महाराज से अभ्रदता पर दिगम्बर जैन समाज ने जताया रोष

0
20

सकल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, भूख हडताल पर बैठे श्रावक

कोटा। कोटा के रिद्धि-सिद्धि नगर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में 27 अक्टूबर 2024 को श्रुत समाधान कार्यक्रम के दौरान हंगामे की घटना से सकल जैन समाज में रोष हैं। नदी पार सकल दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियो ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर मौन जुलूस निकाला और अपना रोष प्रकट किया।

मंदिर अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे जैन समाज के हजारो लोग रिद्धि-सिद्धि जैन मंदिर में एकत्रित होकर, हाथो पर काली पट्टी बांध कर, कतारबद्ध होते हुए मंदिर से कुन्हाडी थाने पहुंचे और गुरूदेव संत आदित्य सागर महाराज से अभद्रता के खिलाफ ज्ञापन सौपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

सचिव पंकज खटोड़ ने बताया कि जूलूस में बच्चो से लेकर महिलाएं, बुजुर्ग,युवा व जैन समाज के हजारों लोग शामिल रहे। मौन जूलुस में लोगो के मुख पर मौन परन्तु उनके मन व आंखो में गुरू आदित्य सागर के प्रति हुए अभ्रदता का रोष साफ देखा जा रहा था।

यह था मामला
चातुर्मास समिति के अध्यक्ष टीकम पाटनी व मंत्री पारस बज आदित्य ने बताया कि जैन समाज के प्रतिष्ठित संत आदित्य सागर महाराज की आरती के समय रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंच पर बैठे महाराज जी की पिच्छी, कमण्डल छीनने की कोशिश और अपशब्द कहे। इस घटना के समय मंदिर में उपस्थित समाज के लोगों और महिलाओं ने इन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, जिसके बावजूद उन्होंने समाज के लोगों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रस्टी राजकुमार सबदरा और उनके साथियों द्वारा यह उपद्रव किया गया। राजकुमार सबदरा की बहु एवं सुरेश गोहिल्या की बेटी रानू सबदरा नें मुनि श्री के साथ अभद्रता करने की कोशिश व महिलाओ से हाथापाई की।

इनके खिलाफ की दर्ज की शिकायत
पारस बज आदित्य, संजय व पारस लुहाडिया ने बताया कि ज्ञापन में ट्रस्टी राजकुमार सबदरा, सुरेश गोहिल्या,अशोक टंच, लाभचंद सोगानी तथा राजकुमार सबदरा के पुत्र अनिकेट सबदरा व सुरेश गोहिल्या का पुत्र सचिन गोहिल्य, रोमिल जैन, रानू सबदरा पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौपते समय जिनेन्द्र जज साहब, टीकम चंद पाटनी, मंत्री पारस बज आदित्य, कोषाध्यक्ष निर्मल अजमेरा, राजेन्द्र गोधा, सचिव पंकज खटोड़, कोषाध्यक्ष ताराचंद बडला, पारस लुहाडिया, राजकुमार पाटनी, संजय लुहाडिया, पारस कासलीवाल,विनोद सारसोप, पुष्प लुहाडिया,राजकुमार पाटनी, दीपक नान्ता, पीयूष बज, दीपांशु जैन, राजकुमार बाकलीवाल, जम्बू बज, महेंद्र गोधा, पदम बाकलीवाल, अशोक पापड़ीवाल सहित हजारो महिला व पुरूष भारी संख्या में कुन्हाडी पुलिस थाने पर एकत्रित हुए।

सख्त कार्रवाही की मांग
जैन समाज के चतुर्मास समिति, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर समिति और कुन्हाडी सकल जैन समाज के लोगो ने मिलकर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की। समाज ने यह भी अनुरोध किया कि महाराज जी के चतुर्मास और आगामी पंचकल्याणक महोत्सव के आयोजन में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को सख्ती से रोका जाए। मौन जुलूस में बच्चो से लेकर बुजुर्गो ने उपस्थित होकर गुरू के अपमान को असहनीय बताया। संजय लुहाडिया मंदिर परिसर में अनशन पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं। समिति का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।