Stock Market: धनतेरस पर सेंसेक्स 80 हजार के नीचे आया, निफ्टी 24272 पर

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: धनतेरस के दिन आज शेयर मार्केट की शुरुआत खराब रही। सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 80037 पर खुला। जबकि, निफ्टी 10 अंकों के नुकसान के साथ 24328 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 263 अंक गिरकर 79741 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 67 अंकों की गिरावट के साथ 24272 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने कारोबार की शुरुआती मामूली गिरावट के साथ की।

शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 21.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,983.5 पर खुला। वहीं, दूसरी तरफ 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने 15 अंक या 0.06 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 50 24,324 पर कारोबार की शुरुआती की।

कल के बाजार का हाल
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार फाइनेंस और मेटल शेयरों के नेतृत्व में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ, जो पांच दिनों की गिरावट को तोड़ रहा था। सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसद बढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 158.35 अंक या 0.65 फीसद बढ़कर 24,339.15 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाज़ारों का हाल

  • एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स में 0.3 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसद और कोस्डैक 0.41 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,390 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मेगाकैप कंपनियों की कमाई के एक सप्ताह से पहले उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 273.17 अंक या 0.65 फीसद बढ़कर 42,387.57 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 15.4 अंक या 0.27 फीसद बढ़कर 5,823.52 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 48.58 अंक या 0.26 फीसद बढ़कर 18,567.19 पर बंद हुआ।
  • आज इन कंपनियों के नतीजों पर नजर
  • मारुति सुजुकी इंडिया, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, केनरा बैंक, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, मैरिको, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, सिम्फनी और वोल्टास समेत कई अन्य कंपनियां आज यानी मंगलवार को अपने दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों का ऐलान करेंगी।