Kota Dussehra: बाल प्रतिभा कार्यक्रम आज, समापन समारोह कल

0
369

कोटा। Kota Dussehra 2024: राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2024 में रविवार को रात्रि 8:30 बजे बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के ऑडिशन पूर्व में हो चुके हैं।

कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इससे पहले शाम को 7 बजे स्थानीय प्रोफेशनल गायकों के द्वारा गीतों की प्रस्तुति होगी। विवेक राजवंशी ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8:30 बजे विजयश्री रंगमंच पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही, भव्य आतिशबाजी के साथ 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2024 को अलविदा कहते हुए ध्वज अवतरण का कार्यक्रम होगा।

इस दौरान मेले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, संवेदकों और मेले से जुड़े दुकानदारों, झूला संचालकों, प्रदर्शनी को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन रविवार को होगा।