विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट का आयोजन
कोटा। अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर, होप सोसायटी तथा रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल पर इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा थे। वहीं अध्यक्षता डीजी रोटरी राखी गुप्ता ने की।
संदीप शर्मा ने कहा कि सक्षम लोग मिलकर अंत्योदय व्यक्ति तक पहुंचने का काम करें। मानवता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के लिए जरूरी है। मन, शरीर और चित्त सभी मिलकर ही शरीर का निर्माण करते हैं।
डॉ. एमएल अग्रवाल न कहा कि देश में हर 40 मिनट में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। इसके पीछे मानसिक स्वास्थ्य बड़ा कारण है। मानसिक स्वास्थ्य से सदैव मतलब पागलपन नहीं होता है। जीवन की समस्याओं से लड़ने का तरीका भी पाॅजिटिव मेंटल हेल्थ से संबंधित है।
कोटा में 2 लाख बच्चों में से केवल कुछ बच्चे सुसाइड करते हैं, लेकिन हमारा प्रयास इसको जीरो पर लाने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के कारण प्रोडक्शन भी प्रभावित होता है।
डॉ बीएस शेखावत ने कहा कि स्ट्रेस अच्छा और बुरा दोनों तरह का होता है, लेकिन जब रोजमर्रा के जीवन में तनाव अनुभव होने लगे। यह हमारे जीवन को प्रभावित करने लगे तो यह तनाव हमेशा बुरा होता है। हमें इसकी पहचान होनी चाहिए।
मेडिकल कॉलेज कोटा में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. डीके शर्मा ने श्रीमदभगवत गीता के सूत्रों के माध्यम से जीवन के तनाव को दूर करने के उपाय बताए। राखी गुप्ता ने कहा कि यदि हम समाज का आर्थिक उत्थान चाहते हैं तो हमें सुसाइड और मानसिक स्वास्थ्य पर बात करनी होगी। रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के प्रेसिडेंट सुरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण पढ़ा। सेक्रेटरी गौरव ने आभार जताया।
कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर आनंद खंडेलवाल, डिस्ट्रिक सेक्रेट्री आलोक अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, सुधींद्र गौड़, अजय गुप्ता, प्रदीप सिंह, आरआर मित्तल, विनोद शर्मा, विनय अग्निहोत्री, रवि सिन्हा, किशोर मदनानी, चंदन गोयल, अरुण उपाध्याय, राकेश चतुर्वेदी, अमित सिंगल, जय कुमार, मनीष बंसल, विनोद, डॉ. बरथूनिया, विनोद नायक, मुकेश व्यास, ओम साहनी, अनिल अग्रवाल, सुमित गुप्ता, पुष्पा, हिमांशु, भव्या गर्ग, रवि खंडेलवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
कोटा से भेजी थीम मानी गई इंटरनैशनल लेवल पर
डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष की थीम मेंटल हेल्थ एट वर्क प्लेस रखी गई है। जिसका सुझाव कोटा के मानसिक स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञों की ओर से भेजा गया था। जिसे इंटरनेशनल लेवल पर माना गया। इस थीम पर 2 वर्ष पहले कोटा में सेमीनार हो चुका है। पहले मेंटल हेल्थ पर सारा लिटरेचर इंग्लिश में बनता था। जिसे इंटरनेशनल लेवल पर प्रयासपूर्वक अब हिंदी में भी कराया गया है।
सुसाइड प्रिवेंशन पर हुआ पैनल डिस्कशन
इस अवसर पर सुसाइड प्रिवेंशन पर पैनल डिस्कशन भी हुआ। जिसमें एलन कैरियर से डॉ. हिमांशु, मोशन एजुकेशन से डॉ. दर्शन गोसाई, हॉस्टल एसोसिएशन से अनिल अग्रवाल, रोटरी क्लब से पीडीजी प्रद्युमन पाटनी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस सुशील, डॉ. दीपक गुप्ता ने संबोधित किया।