अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर डेमु के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

0
15

कोटा। Change in train timings: रेलवे द्वारा सप्ताह में छः दिन चलने वाली अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर डेमु के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमु 16.सितम्बर से अजमेर से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.25 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09606, गंगापुर सिटी- अजमेर डेमु 16 सितम्बर से गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 15.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।