कोटा। भारतीय रेलवे अब शीघ्र ही शताब्दी, राजधानी अौर गतिमान ट्रेनों में आरामदायक अनुभूति कोच लगाने जा रहा है। ये नए कोच पहले शताब्दी, राजधानी अौर गतिमान ट्रेनों लगाए जाएंगे। ये कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनाए जा रहे हैं। नए साल में कुछ ट्रेनों में इन कोचों को लगाया जाएगा।
भविष्य में ये कोच कोटा से गुजरने वाली पांचों राजधानी एक्सप्रेस में भी लगाए जाएंगे। अनुभूति कोच में एंटी ग्रैफिटी पेंट किया गया है। इससे दीवारों पर खरोंच नहीं लगेगी अौर इसको धोने में काफी आसानी होगी। कोच में रिक्लाइनर सीट हैं। यानी सीटें आगे पीछे की जा सकती हैं। साथ ही उन्हें झुकाया जा सकता है। इससे अच्छा लेग रूम मिलेगा।
ब्रेल लिपि में लिखे हैं निर्देश : कोच में दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेललिपि में इंस्ट्रक्शन लिखे हुए हैं। फर्श के कोच पर चतकदार मैटेरियल होगा और फिसलन नहीं होगी। बड़े अक्षरों में जानकारी डिस्प्ले होगी।
सेंसरवाले टाॅयलेट : अनुभूति कोच के टाॅयलेट में लिक्विड सोप डिस्पेंसर से लेकर नल तक में सेंसर लगा होगा। बाहर इंडीकेटर दिए गए हैं जिससे ये पता लग जाए कि टॉयलेट खाली है या नहीं।
- दिल्ली-मुंबई, त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन, मडगांव- निजामुद्दीन राजधानी में अनुभूति कोच लगाए जाएंगे।
- सीट के सामने होगी एलईडी, फोल्डेबल टेबल भी
- कोच की हर सीट के ऊपर रीडिंग लाइट लगी होगी।
- अटेंडेंट को बुलाने के लिए बेल लगाई जाएगी।
- सीटके सामने एलईडी स्क्रीन लगी होगी, जिस पर फिल्म अन्य मनोरंजन कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।
- हरसीट पर वाटर और मैग्जीन होल्डर होगा
- प्रत्येक सीट पर फोल्डेबल टेबल।
- सीटें अग्निरोधक होगी।