कोटा।Vande Bharat Express Bundi Stoppage: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से वंदे भारत ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। वन्दे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच 2 सितम्बर से चलेगी। यह नई वन्दे भारत दोनों दिशाओं में त्रि-साप्ताहिक रूप में सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को संचालित होगी।
कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, राणा प्रतापनगर 05.52 बजे, मावली 06.24 बजे, चंदेरिया 07.41 बजे, बूँदी 09.08 बजे, कोटा 09.50 बजे, सवाई माधोपुर 11.00 बजे एवं गंगापुर सिटी 11.43 बजे एवं दोपहर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से 15.00 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी 16.53 बजे, सवाई माधोपुर 17.38 बजे, कोटा शाम 19.00 बजे, बूँदी 19.38 बजे, चंदेरिया 21.35 बजे, मावली 22.35 बजे, राणा प्रतापनगर 23.12 बजे और उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- अब यह वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।