हाई प्रोफाइल अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल, 11 समितियां बनाई

0
21

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में विशाल 25वां हाई प्रोफाइल अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को बूंदी रोड़ स्थित रिसोर्ट पर आयोजित किया जाएगा।

संभागीय महामंत्री संजय गोयल तथा महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 98 युवकों एवं 73 युवतियों का पंजीयन हुआ है। इनमें से तीन एनआरआई प्रत्याशी हैं। जिनके अभिभावक अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी ढूंढने के लिए परिचय सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे। परिचय सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, आईआईटियन, सीए, सीएस समेत उच्च शिक्षित प्रत्याशियों का पंजीयन किया गया है।

संस्था अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए भोजन, टेंट, पत्रिका मिलान, परिचय पुस्तिका वितरण सहित 11 से अधिक समितियों का गठन किया गया है। इसमें 100 से अधिक महिला पुरुषों की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर सम्बन्ध तय करवाने ओर व्यवस्थाऐं सम्भालने का काम करेगी।