भरतपुर होकर जोधपुर से मऊ के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन

0
13

कोटा। त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए भरतपुर होकर जोधपुर से मऊ के बीच अक्टूबर से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय कि रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

  • गाड़ी संख्या 04815/04816, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से 6 अक्टूबर से 24.नवम्बर तक (08 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक (08 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होगे।
  • गाड़ी संख्या 04823/04824, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 23.20 बजे मऊ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से 7 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक (09 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक सोमवार को सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होगे।

    जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल का ठहराव स्टेशन- यह 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में जोधपुर-मऊ के बीच पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, खेडली, नंदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनो पर रूकेगी।