Stock Market: शेयर मार्केट ने इतिहास रचा, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed : सुस्त शुरुआत के बाद शेयर मार्केट ने गुरुवार को एक नया इतिहास रच दिया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 82285 का ऑल टाइम हाई टच करने के बाद 82,134.61 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 349.05 अंकों की बढ़त रही। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 25192 के नए शिखर पर चढ़ने के बाद 25151.95 अंक के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा। आज इसमें 99.60 अंकों की बढ़त रही।

निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल रहे। टॉप लूजर की बात करें तो इस लिस्ट में ग्रासिम, एमहिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम पर बाजार का रिएक्शन शानदार रहा। सेंसेक्स अब 484 अंकों की बंपर उछाल के साथ नया ऑल टाइम हाई 82272 और निफ्टी 25188 पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.47 पर्सेंट ऊपर 3039.70 रुपये पर हैं।