नई दिल्ली। Stock Market Opened : वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के चलते निफ्टी और सेंसेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 648 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 79754 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 191 अंकों की छलांग लगाकर 24334 के लेवल से दिन के कारोबार की शुरुआत की।
इन शेयरों में तेजी
टेक महिंद्रा, एमएंडएम और टाटा स्टील शीर्ष लाभ में रहे जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचयूएल बीएसई पर शुरूआती कारोबार के दौरान शीर्ष पर रहे। इसी तरह, एनएसई पर हिंडाल्को, एमएंडएम, टेक महिंद्रा लाभ में रहे जबकि एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डी शीर्ष पर रहे।
इसके अलावा व्यापक बाज़ारों में भी वृद्धि हुई। निफ्टी स्मॉलकैप 1 फीसदी चढ़ा जबकि मिडकैप 0.82 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी ऑटो और मीडिया 1.30 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 11 प्रतिशत चढ़ा
पहली तिमाही में कमजोर आय नतीजों के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का शेयर शुक्रवार को शुरूआती कारोबार ने 11 प्रतिशत चढ़ गया। भवीश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का घाटा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह घाटा 268 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर घाटा 418 करोड़ रुपये से कम हुआ है और कंपनी को उम्मीद है कि मार्जिन में सुधार जारी रहेगा।
वैश्विक बाजारों का हाल
वॉल स्ट्रीट के प्रदर्शन से प्रेरित होकर एशियाई बाजार सक्रिय दिख रहे हैं। जापान का निक्केई 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद कोस्पी और एएसएक्स200 रहे, जो क्रमशः 1.70 प्रतिशत और 1.32 प्रतिशत बढ़त में है।
अमेरिका में हालिया आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका कम होने के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए शुरूआती बेरोजगार दावे पिछले सप्ताह के 233,000 से घटकर 227,000 हो गए। इन आंकड़ों के चलते नैस्डैक 2.34 प्रतिशत, डॉव जोन्स 1.39 प्रतिशत और एसएंडपी 500 1.61 प्रतिशत बढ़ा।
इस बीच, घरेलू मोर्चे पर निवेशकों का ध्यान आज विदेशी मुद्रा भंडार के डेटा पर रहेगा। 14 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,595.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,236.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।