कोटा के सीएमए एसएन मित्तल वाइस चेयरमैन एवं राकेश यादव सेक्रेटरी बने

0
13

दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया NRIC के चुनाव

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल (जिसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख स्टेट आते हैं) की 65 वीं वार्षिक साधारण सभा के बाद सीएमए भवन, लोधी रोड़, नई दिल्ली में रविवार को आयोजित रीजनल कॉउन्सिल ( 2023-27) की मीटिंग में निम्न ऑफिस पदाधिकारी वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचित हुए।

सीएमए संतोष पन्त चैयरमेन, सीएमए सत्यनारायण मित्तल वाईस चेयरमैन, सीएमए राकेश यादव सेक्रेटरी, सीएमए जीवन चन्द्रा ट्रेजरार, सीएमए हनी सिंह मेम्बर, सीएमए मनीष कांडपाल मेम्बर और सीएमए माधुरी कश्यप मेम्बर चुनी गई।

कोटा चेप्टर के चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने बताया कि कोटा के सीएमए सत्यनारायण मित्तल पहली बार कोटा सम्भाग से ( 2023-27) में रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर चुने गए थे। जो वर्ष 2024-25 के लिए वाईस चैयरमेन निर्वाचित हुए हैं। साथ ही मूलतः कोटा के रहने वाले सीएमए राकेश यादव (जयपुर) सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुये हैं।

कोटा सम्भाग से मित्तल पहले सीएमए हैं, जिन्होंने कॉउन्सिल में जीत हासिल की है तथा प्रथम वर्ष (2023-24) में नार्थेर्न रीजन चैयरमेन बने थे। उन्हें पुनः वाईस चैयरमेन निर्वाचित किया गया है। इन दोनों की जीत से राजस्थान में सीएमए के कॉर्स एवं रोजगार के अवसरो में बढ़ोतरी होगी।

समस्त कोटा चैप्टर टीम एवं सदस्यों ने इनकी जीत पर आभार व्यक्त किया है एवं सभी नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी है। साथ ही सेन्ट्रल कॉउन्सिल एवं रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया।