आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है, आयकर विभाग ने किया खुलासा

0
12

नई दिल्ली। ITR Filing Last Date: आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख को लेकर करदाताओं में भ्रम पैदा हो गया है। इसी बीच कुछ खबरें आने लगीं कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों के पास आईटीआर को लेकर मैसेज भी आ रहे हैं। इन मैसेज के साथ टैक्सपेयर्स को जानकारी दी जा रही है कि उनके डॉक्यूमेंट्स में किसी तरह की कमी है, साथ ही इस गलती को सुधारने के लिए एक लिंक भी भेजा जा रहा है।

अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो ध्यान दें। ऐसे मैसेज पर आए लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें। इस तरह के लिंक पर क्लिक करना आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। दरअसल, आईटीआर की आड़ में यह स्कैमर्स का बिछाया हुआ जाल है।

ITR फाइल करने की लास्ट डेट
ITR फाइल करने की लास्ट डेट को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कोई नया अपडेट जारी नहीं हुआ है। यानी मतलब साफ हुआ कि ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई ही थी। इस बीच अगर आप एक नोटिफिकेशन को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो बता दें, 31 अगस्त की तारीख वाला यह नोटिफिकेशन फर्जी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पीआईबी फैक्ट चेक की उस पोस्ट को रिपोस्ट किया है, जिसमें आईटीआर फाइलिंग की तारीख को बढ़ाने का दावा फर्जी बताया गया है। यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी अपनी मुहर लगा चुका है कि आईटीआर फाइलिंग की डेट आगे नहीं बढ़ाई गई है।

7.28 करोड़ से अधिक ITR हुए दाखिल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आईटीआर फाइलिंग के डेटा को लेकर भी जानकारी दी गई है। 31 जुलाई, 2024 तक AY 2024-25 के लिए 7.28 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दाखिल किए गए AY 2023-24 के 6.77 करोड़ ITR से 7.5% अधिक है।