कोटा के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार केबीएस हाड़ा पंच तत्व में विलीन

0
14

कोटा। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बलदेव सिंह हाड़ा का शुक्रवार शाम को जोधपुर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को कोटा के छावनी स्थित श्मशान घाट पर किया गया। हाड़ा की पार्थिव देह को उनके पुत्र देवव्रत सिंह ने मुखाग्नि दी।

उल्लेखनीय है कि वह लंबे समय से कैंसर एवं थायराइड जैसी बीमारियों से जूझते हुए भी पत्रकारिता से जुड़े रहे। स्वर्गीय हाड़ा ने कोटा के पत्रकार जगत में चार दशकों तक अपनी सेवाएँ दीं। वह राज्य स्तरीय समाचार पत्रों और समाचार एजेंसी में कार्यरत रहे।

हाड़ा के अंतिम संस्कार में ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर, महासचिव अनिल भारद्वाज, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रद्युम्न शर्मा, धीरज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र राहुल, पुरुषोत्तम पंचोली, केएल जैन, जनार्दन गुप्ता, सुबोध जैन, ब्रिजेंद्र सिंह झाला, जितेंद्र शर्मा, ज़ेपी सिंह, योगेश सेन आदि ने उपस्थित होकर अंतिम विदाई दी। डॉ. सुधीर गुप्ता, नरेश हाड़ा, बनवारी यदुवंशी, प्रियंक जैन आदि भी इस दौरान उपस्थित रहे।