कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर संचालित 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार उक्त स्पेशल गाड़ियाँ 31 जुलाई तक ही संचालित की जानी थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
संचालन अवधि बढ़ाई जाने वाली स्पेशल गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 सितम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितम्बर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार 30 सितम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 1 अक्टूबर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09098 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 31 दिसम्बर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई-बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 27 दिसम्बर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार 29 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इन्दौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार 30 दिसम्बर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई-काठगोदाम स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुम्बई स्पेशल प्रत्येक गुरूवार 26 दिसम्बर तक चलेगी।