सेंसेक्स 126 अंक उछलकर 81867 पर, निफ्टी पहली बार 25 हजार के पार बंद

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बेंचमार्क इंडेक्स, निफ्टी ने आज पहली बार 25,000 का लेवल पार किया और ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 81,867.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,700.21 और 82,129.49 के रेंज में कारोबार हुआ।वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 59.75 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 25,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करते हुए 25,010.90 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,956.40 और 25,078.30 के रेंज में कारोबार हुआ।