0
16

25,999 रुपये में आया Motorola का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन, ना टूटेगा-फटेगा और ना पानी में होगा खराब

नई दिल्ली। Motorola Edge 50 Launched: Motorola Edge 50 स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ वाला पहला एज सीरीज फोन भी है। फोन में कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है।

यह मोMotorola Edge 50 सीरीज का लेटेस्ट फोन है, जिसमें मोटो एज 50 अल्ट्रा, मोटो एज 50 फ्यूजन और मोटो एज 50 प्रो शामिल हैं। चलिए अब आपको बताते हैं भारत में मोटो एज 50 के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर नजर डालें।

भारत में कीमत
मोटोरोला एज 50 सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन वेगन लेदर बैक के साथ जंगल ग्रीन और पैनटोन पीच फ़ज़ कलर में और वेगन साबर बैक के साथ कोआला ग्रे रंग में उपलब्ध है।

सेल ऑफर्स
मोटोरोला एज 50 की पहली सेल 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी। मोटोरोला एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। जिसके बाद आप फोन को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

फीचर्स
मोटोरोला एज 50 पिछले साल के एज 40 का अपग्रेड है। इसमें थोड़ी बड़ी स्क्रीन और हाई ब्राइटनेस है। मोटोरोला ने 10MP टेलीफोटो लेंस है, जो एज 40 में नहीं था। बैटरी को भी 4,400mAh से बढ़ाकर 5,000mAh कर दिया गया है।

नया मोटोरोला फोन मैजिक इरेज़र, फोटो अनब्लर और मैजिक एडिटर सहित Google AI फीचर्स के साथ भी आता है। मोटो का नया फोन एआई फीचर्स से भरा हुआ है। फोन MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ इसे सबसे पतला फोन भी माना जा रहा है। स्मार्टफोन 7.79mm मोटा है और इसका वजन 181 ग्राम है।

स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 50 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच pOLED 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है। फोन के हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट चलता है। फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 50 में 50MP Sony-Lytia 700C प्राइमरी कैमरा, 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, आपको मोटोरोला एज 50 में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।