NEET Counselling 14 अगस्त से शुरू होगी, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

0
44

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पहला काउंसलिंग राउंड 14 अगस्त से 21 अगस्त, 2024 तक चलेगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा। ऑल इंडिया कोटा 15% सीट्स के लिए नीट काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल आ चुका है। NEET AIQ Counselling मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कराती है।

अब एमसीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन इस बार का टाइम टेबल बेहद सख्त है। क्योंकि पहले से ही नीट पर बवाल और सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के कारण इसमें देर हो चुकी है।

अब एमसीसी ने कहा है कि, ‘हमारे पास एनईईटी काउंसलिंग के लिए सीमित समय बचा है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी संस्थानों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी शनिवार/ रविवार और गजेटेड हॉलिडे पर भी काम करेंगे।’ एमसीसी काउंसलिंग शेड्यूल 2024 नीट यूजी देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे बैक-टू-बैक प्रॉसेस पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि सेशन में और देर न हो।

ऐसा है शेड्यूल
सीट वेरिफिकेशन रजिस्ट्रेशन च्वाइस फिलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट रिपोर्टिंग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
14 अगस्त 14-21 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक) 16-20 अगस्त (रात 11:55 तक) 21-22 अगस्त 23 अगस्त 24-29 अगस्त 30-31 अगस्त
4-5 सितंबर 5-10 सितंबर 6-10 सितंबर 11-12 सितंबर 13 सितंबर 14-20 सितंबर 21-22 सितंबर
25-26 सितंबर 26 सितंबर-2 अक्टूबर 27 सितंबर-2 अक्टूबर 3-4 अक्टूबर 5 अक्टूबर 6-12 अक्टूबर 13-15 अक्टूबर
16 अक्टूबर 16-20 अक्टूबर 17-20 अक्टूबर 21-22 अक्टूबर 23 अक्टूबर 24-30 अक्टूबर

कहां मिलेगा एडमिशन
इसके जरिए भारत के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग की सीट्स पर एडमिशन होंगे। इसके अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, सभी AIIMS, जिपमर में सभी मेडिकल सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एमसीसी वेबसाइट mcc.nic.in पर करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस और नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी जल्द अपलोड कर दी जाएगी।