नई दिल्ली। Stock Market Closed : गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों में ही कारोबार के अंत में बंपर उछाल देखने को मिला है।
घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान शुरुआती कमजोरी से ऊबरकर 750 अंकों तक चढ़ा और पहली बार 81000 का स्तर पार कर गया। इस दौरान निफ्टी भी 24800 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
आज सेंसेक्स 626.91अंक या 0.78% की तेजी के बाद 81,343.46 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स 187.85 अंक या 0.76% की तेजी के बाद 24,800.85 स्तर पर बंद हुआ है।
सुबह शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173.36 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,543.19 पर और निफ्टी 62.20 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,550.80 पर है।
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच रिकॉर्ड तेजी के बाद घरेलू इक्विटी में मुनाफावसूली के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 251.93 अंक गिरकर 80,464.62 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 76.6 अंक गिरकर 24,536.40 पर आ गया।