Stock Market: ऑल टाइम हाई से नीचे बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी सीमित दायरे में बंद

0
26

नई दिल्ली। Stock Market Closed: मंगलवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक सीमित दायरे में पहुंचकर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ खुला था और बाद में बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक या 0.11 चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया।

आज रियल्टी इंडेक्स 1.6 प्रतिशत और एफएमसीजी, आईटी, मेटल और टेलीकॉम सेक्टर इंडेक्स में 0.3-0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई और पावर के साथ कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी आई।

ये शेयर रहे टॉप गेनर
निफ्टी पर कोल इंडिया, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि श्रीराम फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान के साथ बंद हुए।