Holidays: BSE-NSE पर 17 जुलाई को नहीं कर सकेंगे कारोबार, जानिए क्यों?

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Holidays: अगर आप शेयर बाजार में कारोबार करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह बुधवार, 17 जुलाई को शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन आप शेयरों की खरीद बिक्री नहीं कर सकेंगे।

दरअसल, 17 जुलाई को मोहर्रम है। इस मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार, एक्सचेंजों पर सभी एक्टिविटीज एक दिन के लिए निलंबित रहेंगी। एक्सचेंज बुधवार, 17 जुलाई 2024 को बंद रहेंगे।

मुद्रा डेरिवेटिव सेगमेंट और कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के साथ-साथ इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट भी बंद हो जाएंगे। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और ईजीआर सेगमेंट केवल दिन के पहले भाग के दौरान, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। शाम के सत्र में शाम 5:00 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी।