BMW R12- R12 nineT बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
75

नई दिल्ली। BMW R12 and R12 nineT: BMW ने इंडियन मार्केट में अपनी दो नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिनका नाम R 12 और R 12 nineT बाइक है। इन दोनों बाइक्स को पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए भारत में लाया जाएगा। कंपनी सितंबर इनकी डिलीवरी शुरू करेगी। आइए जानते हैं इन दोनों बाइक्स की डिटेल्स।

बाइक्स का डिजाइन
BMW R 12 बाइक इसके क्रूजर R 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल से प्रेरित है। इस बाइक में रेक-आउट फ्रंट एंड, एक सिंगल सीट, बार एंड मिरर और एक ट्यूबलर हैंडलबार दिया गया है।
इसके साथ ही बाइक में दोहरे एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है। इस बाइक को तीन कलर ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, एवस सिल्वर मेटैलिक और एवेंचुरिन रेड मेटैलिक में लेकर आया गया है। इसे रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें एक बॉक्सी, एल्यूमीनियम टैंक, ब्रश्ड और क्लियर-कोटेड साइड पैनल, सिंगल-साइडेड पीशूटर-स्टाइल ड्यूल एग्जॉस्ट दिखने वाले स्पोक व्हील लगाए गए हैं।

दोनों बाइक में फीचर्स

  • BMW की इन दोनों बाइक्स में सस्पेंशन के लिए सामने USD फोर्क और पीछे की तरफ स्विंगआर्म से जुड़ी मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इसे एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें पैरालेवर स्विंगिंग आर्म लगाए गए हैं।
  • दोनों बाइक में ब्रेकिंग के लिए ABS प्रो के साथ ट्विन-डिस्क दिया गया है। और इसके पीछे की तरफ 4-पिस्टन मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स और सिंगल-डिस्क लगाया गया है।
  • इन फीचर्स के साथ ही बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस राइड, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, क्लासिक राउंड इंस्ट्रूमेंट्स के साथ USB-C जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

BMW R12 और R12 nineT की कीमत

  • BMW इन बाइक्स में 1,170cc, एयर/ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो R12 nineT में 107bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह इंजन BMW R12 में 93bhp और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इन दोनों बाइक में 3 राइडिंग मोड- रेन, रोड और डायनामिक दिए गए हैं। इसके साथ ही BMW R12 nineT में रोल और रॉक मोड एक्स्ट्रा दिए गए हैं।
  • इनकी कीमत की बात करें, तो R 12 की एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये और R12 nineT का प्राइज एक्स-शोरूम 20.90 लाख रुपये है।