कोटा। Trains Cancelled नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें जुलाई महीने में निरस्त रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
इस नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
वाया कोटा प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 3 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।