मुंबई। आरबीआई की ओर से बुधवार को ब्याज दरों में कटौती न करने के फैसले के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। लिवाली के चलते बाजारों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 352.03 अंकों की उछाल के साथ 32,949.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 122.60 अंकों की तेजी दिखी और वह 10,166 पर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ने के कारण बाजार का मूड सकारात्मक दिख रहा है। निफ्टी बैंक और निफ्टी PSU बैंक में भी तेजी देखी गई। इससे पहले सुबह में भी देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा गया था।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 148.48 अंकों की मजबूती के साथ 32,745.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,083.50 पर कारोबार करते देखे गए।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.87 अंकों की बढ़त के साथ 32615.05 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.35 अंकों की मजबूती के साथ 10,063.45 पर खुला था।