Allen Vijay Yatra: एलन की विजय यात्रा में झूमे स्टूडेंट्स, टॉपर्स के साथ ली सेल्फी

0
11

कोटा। JEE-Advanced Allen Result: जेईई-एडवांस्ड में एलन के श्रेष्ठ परिणामों के उत्साह में सोमवार को नए कोटा क्षेत्र में विजय यात्रा निकाली गई। विजय यात्रा इन्द्रविहार स्थित एलन संकल्प से शुरू होकर झालावाड़ रोड स्थित एलन साकार कैम्पस तक पहुंची। इस विजय यात्रा में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए, जो कि फिल्मी गीतों पर नाचते-झूमते हुए नजर आए।

यात्रा में एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी व नवीन माहेश्वरी भी स्टूडेंट्स के साथ पैदल चले तथा सीनियर फैकल्टीज भी इस दौरान साथ रहे। जेईई-एडवांस्ड के टॉपर्स को मालाएं पहनाई गई तथा जीप में सवार किया गया। इस दौरान रास्ते में आमजन ने भी टॉपर्स पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया।

टॉपर्स के साथ सेल्फी लेने के लिए स्टूडेंट्स में होड़ मची रही। उल्लेखनीय है कि एलन के क्लासरूम से टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। यात्रा में आल इंडिया रैंक-1 वेद लाहोटी के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल हुए।