एमपीसी की बैठक शुरू, रेपो रेट में कटौती पर फैसला आज

0
649

विशेषज्ञों ने कहा, रिजर्व बैंक का महंगाई दर नियंत्रण पर ध्यान

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। इस बीच, कई विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा, क्योंकि उसका मुख्य ध्यान मुद्रास्फीति के नियंत्रण पर है। एमपीसी की दो दिन की बैठक के नतीजे बुधवार को आएंगे।

यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकिरण राय ने कहा कि केंद्रीय बैंक यथास्थिति कायम रखेगा। प्रणाली में तरलता काफी निचले स्तर पर है। जमा पर ब्याज दरें मजबूत हो रही हैं और मुद्रास्फीति को लेकर चिंता है।

क्रेडिट रेटिंग कंपनी इक्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दर को छह फीसदी पर कायम रखेगा, क्योंकि ऐसी संभावना है कि आगामी महीनों में खुदरा मुद्रास्फीति मजबूत होगी।

एमपीसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में छह महीने के उच्चस्तर 3.59 फीसदी पर पहुंच गई है। इस दौरान अक्टूबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सात माह के उच्चस्तर 3.58 फीसदी पर पहुंच गई।