कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल की ओर से रेजीडेंशियल रीजनल कॉन्फ्रेन्स-2024 उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित हुई। यह कॉन्फ्रेंस विकसित भारत-2047 ग्रोथ विथ ग्रीन एनर्जी विषय पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में राजस्थान से कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर व बीकानेर समेत कुल 6 चैप्टर समेत उत्तर भारत से करीब 14 चैप्टर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
कोटा चैप्टर के फॉर्मर चेयरमैन एवं नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल चेयरमैन सीएमए एस.एन. मित्तल ने बताया कि नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल की टीम ने इसे बहुत ही कम समय में सफल बनाया। सभी पार्टीसिपेंट्स ने अपने परिवार के साथ इस प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल सेशन के साथ कल्चर प्रोग्राम में शिरकत की।
प्रथम दिन टेक्निकल सेशन स्पीकर सीएमए महेश कुमार मित्तल ( Former DF, NHPC) ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर पब्लिक फाइनेंसिंग को पीपीटी द्वारा विस्तार से बताया। सम्मानित अतिथि सीएमए संजय जिंदल (डायरेक्टर फाइनेंस, इंजीनियर इण्डिया लिमिटेड) थे।
दूसरे दिन के टेक्निकल सेशन में स्पीकर सीएमए संदीप कुमार भट्ट (पूर्व चेयरमैन, NIRC) ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की लागत के मुख्य घटक (मेजर एलिमेंट्स) के बारे में पीपीटी द्वारा विस्तार से बताया। सम्मानित अतिथि फॉर्मर प्रेसीडेंट दिनेश कुमार बजाज एवं विजेंदर शर्मा थे।
कॉन्फ्रेंस में सीएमए नवरतन गुप्ता, डायरेक्टर फाइनेंस (ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड,) भारत भूषण गुप्ता (डायरेक्टर फाइनेंस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण), कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए मनोज कुमार आनन्द, सीएमए नवनीत कुमार जैन, माधुरी कष्यप ( ट्रेजरार, रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए हनी सिंह, सीएमए मनीष कांडपाल, सीएमए जीवन चन्द्रा थे।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त (पद्मश्री से सम्मानित) गुलाबो टीम द्वारा वेलिडेटरी सेशन के बाद शानदार अविस्मरणीय कल्चर प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों ने भाग लिया।
कोटा चैप्टर से सचिव आकाश अग्रवाल, मैनेजमेन्ट कमेटी मेंबर तपेश माथुर ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में भारत को विकसित देश बनाने में प्रोफेशनल वर्ग भी अहम भूमिका निभाएगा पर चर्चा की गई। कॉन्फ्रेन्स का संचालन सीएमए संतोष पन्त, सेक्रेटरी एनआईआरसी ने किया व को-ऑर्डिनेट सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन द्वारा किया गया।