नई दिल्ली। नए सीईओ और एमडी की नियुक्ती के बाद इन्फोसिस के शेयरों में आई उछाल के बदौलत शेयर बाजार ने नए सत्र की सकारात्मक शुरुआत की।
सोमवार को 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 89.51 पॉइंट्स चढ़कर 32,922.45 अंकों पर खुला जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 23.60 पॉइंट्स मजबूत होकर 10,145.40 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 980 शेयरों ने तेजी दिखाई जबकि 291 शेयर टूटते नजर आए।
सोमवार को इन्फोसिस के शेयरों ने 2.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करना शुरू किया। इसके अलावा, इंडियाबुल्स हाउजिंग, टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एसबीआई, ऑरबिंदो फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली जबकि टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प जैसे शेयरों पर शुरुआत में दबाव दिखा।
अमेरिकी ड्रग कंट्रोल एजेंसी एफडीए से कैंसर की दवा को हरी झंडी मिलने के बाद बायकॉन के शेयर 10 प्रतिशत उछल गए। इधर, सिनजीन इंटरनैशनल, एमटी एजुकेयर, जी लर्न, विडियोकॉन इंडस्ट्रीज और अशोक लेलैंड के शेयर 8 प्रतिशत तक मजबूत हुए।