जायद सीजन की दलहन फसलों की खेती में मूंग की बिजाई बढ़ी, उड़द का रकबा घटा

0
39

नई दिल्ली। ग्रीष्मकालीन या जायद सीजन की दलहन फसलों की खेती में किसानों द्वारा इस बार अच्छी दिलचस्पी दिखाई जा रही है जिससे इसका कुल क्षेत्रफल बढ़कर 20.20 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है जो पिछले साल के बिजाई क्षेत्र 19.43 लाख हेक्टेयर से 77 हजार हेक्टेयर ज्यादा है।

इसके तहत मूंग का उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष के 15.89 लाख हेक्टेयर से 87 हजार हेक्टेयर बढ़कर 16.76 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर उड़द का क्षेत्रफल 3.24 लाख हेक्टेयर से 5 हजार हेक्टेयर घटकर 3.19 लाख हेक्टेयर तथा अन्य दलहनों का रकबा 29 हजार हेक्टेयर से 5 हजार हेक्टेयर गिरकर 24 हजार हेक्टेयर रह गया। बिजाई की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मूंग का उत्पादन क्षेत्र 3 मई 2024 तक गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बिहार में 3.34 लाख हेक्टेयर से गिरकर 3.15 लाख हेक्टेयर तथा मध्य प्रदेश में 8.41 लाख हेक्टेयर से फिसलकर 8.35 लाख हेक्टेयर रह गया लेकिन उड़ीसा में 91 हजार हेक्टेयर से उछलकर 1.88 लाख हेक्टेयर तथा अन्य राज्यों में 3.23 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 3.38 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।

जहां तक उड़द का सवाल है तो समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका उत्पादन क्षेत्र मध्य प्रदेश में 69 हजार हेक्टेयर से घटकर 54 हजार हेक्टेयर तथा तमिलनाडु में 78 हजार हेक्टेयर से गिरकर 71 हजार हेक्टेयर रह गया मगर उड़ीसा में 30 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 52 हजार हेक्टेयर पर पहुंच गया। उत्तर प्रदेश में भी क्षेत्रफल बढ़ा है।